राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में है. वैसे स्वास्थ्य मंत्री का यह गृह जिला भी है. जहां हर शुक्रवार शनिवार और रविवार को मंत्री जनता दरबार लगाते हैं, और फरियादियों की फरियाद सुन कर ऑन द स्पॉट फैसला भी लेते हैं. रविवार को जनता दरबार में सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड की सहियायें पहुंची.
देखें video
जहां उन्होंने मानदेय भुगतान के एवज में अकाउंटेंट सुनील कुमार पर घूस मांगने और नहीं देने के एवज में सहियाओं का मानदेय नहीं देने की शिकायत की. जिस पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एनएचआरएम के डायरेक्टर को तत्काल सहियाओं के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को मामले की जांच कर दोषी अकाउंटेंट को नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है, कि अगर अकाउंटेंट के खिलाफ आरोप साबित होते हैं ल, तो उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद सहियाओं ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. विदित रहे कि गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 202 सहियायें हैं, जबकि अर्बन एरिया में 39 सहियायें सेवा दे रही हैं.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
ऋतु मंडल (सहिया)