कोरोना को लेकर झारखंड में लागू आंशिक लॉकडाउन के मद्देनजर अनलॉक-2 के संबंध में नौ जून को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नाई समाज के बारे में ऐसी बात बोल दी थी, जिसे भाजपा समेत नाई समाज ने भी मुद्दा बना लिया था. सभी ने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था. इस पर बन्ना गुप्ता ने माफी मांग ली है.
ट्विटर पर उन्होंने कहा ‘मेरे नाई समाज के तमाम सम्मानित साथियों, मैं सभी सैलून संचालकों का सम्मान करता हूं. मैंने आर्थिक स्थिति से जूझ रहे सैलून के साथियों को राहत पहुंचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से लॉकडाउन में क्रम में सैलून को खोलने का आग्रह किया था और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर सभी प्रकार के सैलून को इस अनलॉक के क्रम में खुलवाया, ताकि आप भाइयों को राहत मिल सके. बधाई देने के क्रम में मुझसे गलती से बोलचाल की आम भाषा ही मेरे मुंह से निकल आया, लेकिन मैंने तुरंत अपने शब्दों को बदल दिया, लेकिन मुझे पता है कि मेरे सामाजिक न्याय के सभी साथियों और समाज के तमाम लोगों को इस बात से दुख पहुंचा होगा. इसके लिए मैं सहृदय क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आपका हमेशा हितैषी रहा हूं और भविष्य में भी रहूंगा.
Exploring world