जमशेदपुर: धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में दो दिन पूर्व हुए अगलगी की घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इसकी जानकारी गुरुवार को जमशेदपुर में स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी.


विज्ञापन
वहीं अगलगी में घायल लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की. विदित हो कि धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में हुए अगलगी में 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही है. उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बने भवनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार या शनिवार को मुख्य सचिव इसकी समीक्षा करेंगे.
बाइट
Video Player
00:00
00:00
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

विज्ञापन