राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने लॉकडाउन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया, कि राज्य में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए समीक्षा के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.
Video
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री)
उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा- निर्देशों का पालन करने की अपील की. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने को लेकर राज्य सरकार और विभाग को पूरी तरह से तैयार बताया. उन्होंने कहा, कि राज्य में 93 पीएसए प्लांट लग चुके हैं. वहीं 28621 बेड आरक्षित है. उन्होंने राज्य के लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील की. साथ ही भरोसा दिलाया, कि सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ इस वैश्विक त्रासदी से निपटने को लेकर तैयार है.