हजारीबाग: जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी गांव में यज्ञ समाप्ति के उपरांत निकाले जा रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झुरझुरी मस्जिद के समीप जुलूस के गुजरने के समय दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हिंसक टकराव हुआ, जिसमें पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. इस दौरान उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी, वहीं एक घर में रखे पुआल को भी आग के हवाले कर दिया गया


उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, तत्काल सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इधर झड़प की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है. एहतियातन प्रशासन पूरे इलाके की निगरानी कर रहा है और संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. किसी भी अफवाह से बचने और कानून को हाथ में न लेने की चेतावनी भी दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
