हजारीबाग: जिले के बरही थाना पुलिस ने यात्रियों को बस में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्तार युवकों में रंजीत कुमार गिरी और रवि कुणाल शामिल हैं दोनों बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के राहनवाले हैं.


कैसे हुआ खुलासा
दरअसल धनबाद जिले के झरिया निवासी टिंकू स्वर्णकार (38) बीते तीन मई को कंपनी के काम के सिलसिले में पटना गए थे. काम निपटाना के बाद चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस संख्या बीआर 45 पी- 3833 से रांची लौट रहे थे. उनके पिछले सीट पर बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे बातचीत शुरू की और इसी दौरान दोस्ती का स्वांग रचते हुए मैंगो कोल्ड ड्रिंक पिला दिया. अगले दिन सुबह गाड़ी में वे बेहोश पाए गए. उन्हें उतार कर इलाज के लिए ले जाया गया. होश में आने पर उन्होंने पाया कि उनके पिट्ठू बैग में रखा कंपनी के कलेक्शन का पैसा, पर्स, दो अंगूठियां और गले से सोने का लॉकेट गायब था. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों युवकों की पहचान की और बरही थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दिखाई तत्परता
इधर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को बस से पटना से रांची जाने के क्रम में बरही चौक पर दबोच लिया. दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बरही पुलिस के अनुसार दोनों युवक नशा खुरानी गिरोह के सदस्य हैं और बसों में यात्री के वेश में सफर करते हैं. इस दौरान यात्रियों से दोस्ती कर उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.
