मारकर की हत्या, लाखों रुपए जमा करने के लिए जा बैंक रहा था


हजारीबाग: जिले के ईचाक थाना क्षेत्र में मंगवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. जहां अज्ञात अपराधियों ने सिझुआ गांव के समीप पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान कुटुमसुकरी गांव निवासी शंकर रविदास के रूप में हुई है जो सलफरणी के पास संचालित एक पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर रविदास करीब 14 से 15 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही ईचाक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच से पुलिस लूटपाट की मंशा से हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
