हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड के हरली गांव में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर अपने- अपने गांव से झांकी लेकर जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु हरली गांव स्थित रामनवमी मैदान पहुंचे थे. इस दौरान राम भक्त अस्त्र- शस्त्र का प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय नापो खुर्द के कुछ युवक भी आग से प्रदर्शन कर रहे थे. इसी समय उस युवक का चेहरा जल गया, जिसके बाद वहां मौजूद युवक के साथियों द्वारा तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल बड़कागांव भेजा गया. जहां इलाज के क्रम घायल युवक की मृत्यु हो गई.


विज्ञापन
बताते चले कि पूरे देश में रामनवमी का उत्सव समाप्त हो चुका है. जबकि हजारीबाग में आज तीसरे दिन भी जुलूस सड़कों पर है. यह रामनवमी जुलूस जामा मस्जिद रोड को पार करके अपने- अपने घरों तक जाएंगे.

विज्ञापन