हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के गया रोड बरही न्यू कॉलोनी स्थित मुनेश्वर सिंह के घर से 6 लाख के गहने और पंद्रह हजार नगदी की चोरी की घटना सामने आई हैं. मुनेश्वर सिंह ने बरही थाना में सूचना देते हुए बताया कि बीते 18 अप्रैल को दिन के लगभग 11:00 बजे अपनी बहन के घर ग्राम गुरुवाडीह, थाना मयूरहंड, शादी समारोह में गए थे. शादी समारोह से जब वह वापस आए और अपनी बाउंड्री का ताला खोलने के बाद देखा कि उनके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाते ही देखा तो उनके कमरे का ताला भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब उन्होंने अपनी तिजोरी देखी तो देखा कि उनकी पत्नी के रखे सोने- चांदी के छह लाख के गहने और नगदी पंद्रह हजार गायब थे.


उसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से इसकी जानकारी लेने की कोशिश की तो पड़ोसियों ने जानकारी नहीं होने की बात कही. बता दें कि बरही थाना में ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं और पुलिस चोरों तक पहुंचने में निष्फल रही है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि पीड़ित के मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. उन्होंने आश्वाशन दिया है कि आए दिन हो रहे चोरी की घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ है जल्द पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
