रांची: झारखंड सरकार को राजभवन से तगड़ा झटका लगा है. जहां 1932 का खतियान को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने वापस लौटा दिया है.
विज्ञापन
विदित हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक कर 2022 में स्थानीय नीति विधेयक 1932 खतियान आधारित पास किया था, लेकिन राज्यपाल रमेश बैस ने उसे एक सिरे से वापस लौटा दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि सरकार इस विधेयक की वैधानिकता की समीक्षा करें साथ ही यह तय करे कि विधेयक संविधान के अनुरूप एवं उच्च न्यायालय के आदेशों और निर्देशों के अनुरूप है या नहीं. हालांकि इस मामले पर अभी सरकार का पक्ष नहीं आया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन