खरसावां: स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार ने बालिका शिशुओं की देखभाल के लिए उनके माता- पिता को बेबी किट देने का निर्णय लिया है. बेबी किट में शिशुओं की देखभाल के लिए 16 प्रकार की सामग्री शामिल होगी. यह योजना राज्य में शिशु मृत्यु दर कम करने व लिंगानुपात बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया गया है.
इसी के तहत कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में गुरूवार को बेटी के जन्म पर बेबी किट का वितरण किया गया. मौके पर कुचाई के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए काफी अच्छी लाभदायक योजना है. इस योजना का लाभ उन जनजातीय बालिका शिशुओं को मिलेगा, जिनके माता- पिता गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. साथ ही नवजात का जन्म सरकारी अस्पतालों में हुआ हो.
निजी अस्पतालों में या घर पर जन्म लेनेवाले शिशु को इसका लाभ नहीं मिलेगा. प्रत्येक किट की अनुमानित लागत 1500 रुपये बताई जाती है. उन्होने कहा कि प्रत्येक बेबी किट में शिशुओं के लिए दो ड्रेस, छह नैपकिन, एक बेड, एक डिजिटल थर्मामीटर, मच्छरदानी, कंबल, प्लास्टिक मैट, शैंपू, तेल, तौलिया, नेल क्लिपर आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुचाई सीएचसी से 59 बेबी केयर किट का वितरण किया जा चुका है. आज दो बेबी केयर किट का वितरण किया गया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू व विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur