JAMSHEDPUR झारखंड सरकार की पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन इंग्लिश मीडियम स्कूल को सीबीएसई का अप्रूवल मिल गया है. सीबीएसई स्कूल खोलने के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इधर जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल को सीबीएसई के मान्यता मिलने के बाद तीन मंजिला भवन का काम शुरू कर दिया गया है. अब यह स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार प्लस टू विद्यालय को लेकर काफी सजगता दिखाते हुए ज्यादातर हाई स्कूल को प्लस टू में परिवर्तन कर दिया है. जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल में अब सरकार की ओर से गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ पाएंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधान अध्यापिका मंजू सिन्हा ने बताया जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं को इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दी जाएगी. सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलने के बाद सरकार के निर्देश पर तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. प्लस टू तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन