विज्ञापन
Dumka खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की महत्वाकांक्षी योजना “सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना” (sona sobran dhoti sari yojna) का शुभारंभ 22 सितंबर को पुलिस लाइन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने हाथों किया है.
इस मौके पर राज्य सभा सांसद सह मुख्यमंत्री के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक बसंत सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन समेत ज़िला के तमाम आलाधिकारी मंच पर मौजूद रहे.
जबकि तीन हज़ार से अधिक ग्रामीण इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. मौसम खराब होने के बाबजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाफ्टर से दुमका पहुंचे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन ही झारखंड के दूसरे ज़िले में भी इस योजना की शुरुआत की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दुमका में 2.31 अरब के योजनाओं का शिलान्यास किया और 37 करोड़ योजनाओं का उद्घाटन किया.
देखें video


Video Player
00:00
00:00
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई लाभुको को अपने हाथों से धोती- साड़ी दे कर इस योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में आये लोगो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब वे 2014 में सूबे के मुख्यमंत्री बने थे तो गरीबो के लिए सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू की थी, लेकिन बाद में भाजपा की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था. हमारी सरकार बनने के बाद फिर से इस योजना की शुरुआत राज्य के गरीब जनता के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के 50 लाख परिवार इस योजना से आच्छादित होंगे और सरकार को इसके लिए हर साल 500 करोड़ रुपये खर्च करने होगे. लाभुक साल में दो बार इस योजना के तहत साड़ी धोती और लुंगी ले पाएंगे.
Video Player
00:00
00:00
Live Byte हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री- झारखंड
वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों साड़ी पाने वाली लाभुक जन्नत बीबी ने कहा, कि इस योजना के शुरू होने से वह काफी खुश है. साथ ही उसका कहना था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गैस सिलेंडर का दाम कर देते तो उसे काफी खुशी होती और वह शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन को काफी दुआएं देती. शबनम खातून ने भी इस योजना को गरीबों के लिए लाभदायक बताया और अपनी खुशी जाहिर की.
Riport By Mohit Kumar Dumka

Exploring world
विज्ञापन