गोड्डा: जिले के बंसतराय थाना क्षेत्र के अमरपुर कैथिया बहियार में एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है. सुबह एक स्थानीय व्यक्ति बकरी चराने गया था. उसने बहियार में महिला का शव देखा.


विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही बंसतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव और पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने महिला की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम गोड्डा भेज दिया है. पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन