गिरिडीह: धनबाद के मनियाडीह क्षेत्र से बोरिंग करने के बाद लौट रहे बोरिंग वाहन चालक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद ड्राइवर ने दम तोड़ दिया. चालक 40 वर्षीय संजय दास नावाटांड इलाके का रहने वाला था. चालक की हत्या का आरोप ताराटांड- गिरिडीह पथ पर तैनात पुलिस गश्ती दल पर लगा है.


घटना को लेकर मृतक संजय के रिश्तेदार ने बताया कि संजय, बोरिंग गाड़ी लेकर अपने ही गांव नावाटांड गया था. वहां बोरिंग करने के बाद रात में गिरिडीह लौट रहा था. गिरिडीह में भी उसे बोरिंग करना था. इस बीच रात लगभग 10 बजे जब संजय वाहन लेकर ताराटांड जंगल पहुंचा तो वहां पहले से ही तैनात ताराटांड थाना गश्ती दल ने वाहन को रोका और पैसे की मांग की. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि संजय को वाहन से उतारकर बहुत ही बेरहमी से मारा गया. संजय के साथ वाहन पर आ रहे सह चालक किसी तरह से वहां से भाग निकला लेकिन संजय वहीं पर गिर गया. बाद में ताराटांड थाना गश्ती दल के वाहन चालक ने बोरिंग वाहन के मालिक को फोन लगाकर कहा कि आपका चालक सड़क पर पड़ा है. इस सूचना पर वाहन का मालिक पहुंचा तो देखा कि उसका ड्राइवर संजय सड़क पर पड़ा है. वे संजय को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालेश्वर का आरोप है कि ताराटांड थाना के बड़कीटांड जंगल में पुलिस गश्ती दल हर मालवाहक को रोकता है और पैसे की मांग करता है. पैसा नहीं देने पर ड्राइवर के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है.
इधर हत्या के बाद आक्रोशित लोग ताराटांड थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने कहा पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है और सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी होने पर वह आगे की जानकारी देंगे.
