गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड के माधवडीह गांव में रामनवमी अखाड़ा के दौरान लाठी का करतब दिखाने के दौरान सुखदेव प्रसाद यादव नामक व्यक्ति को अचानक हर्ट अटैक आया और वे अखाड़े में ही गिर पड़े. जहां मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके बाद अखाड़े में मातम छा गया.


इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर लोग अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं. दरअसल सोमवार को रामनवमी विसर्जन जुलूस से पहले माधवडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के एक युवक के साथ अखाड़े में लाठी खेल रहे थे. हट्ठे- कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए, अचानक गिर गए. बाद में देखा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह मंदिर के पास ही गिर गए. जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
देखें घटना की Live video
