गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बरदौनी गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतक महिला के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय रेणुआ टुडू के रूप में हुई है, जो बरदौनी गांव निवासी चारो हेंब्रम की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि रेणुआ का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. जिसके बारे में उसके पति को पता चल गया था. सोमवार की शाम को चारो हेंब्रम ने अपनी पत्नी रेणुआ और उसके प्रेमी को साथ में देखा था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रेणुआ और उसके 6 वर्षीय बेटे सतीश का शव पनियाय गांव के एक तालाब के पास स्थित एक पेड़ से लटका मिला है, जबकि उनकी 3 वर्षीय बेटी सरिता की आंखें फोड़ दी गईं और उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
