आदित्यपुर: झारखंड के पूर्व मंत्री और राजद नेता सुरेश पासवान शुक्रवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि आगामी 12 फरवरी को रांची में प्रदेश स्तरीय राजद कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की गई है. जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. उसी निमित्त शुक्रवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन जमशेदपुर में आयोजित की गई है, जिसमें हिस्सा लेने और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, युवा राजद के प्रधान महासचिव मोहम्मद फिरोज अंसारी प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता यहां पहुंचे.
video
इससे पूर्व आदित्यपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने मीडिया के सवालों पर नपे तुले अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन स्तर पर खुद को तैयार करने में जुटी है आगामी चुनावों में पार्टी का “भाजपा भगाओ देश बचाओ” नारा है. जिसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. स्थानीय नीति के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर उपजे विवाद पर यहां के लोगों को संयम बरतने की आवश्यकता है. सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर नीति बना रही है. उन्होंने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले इसी सोच के साथ स्थानीय नीति में 1932 का खतियान लागू किया गया है, मगर सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर नीति बनाएगी. इसको लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने बाहरी- भीतरी का भेद भूलकर सरकार का साथ देने की अपील की. होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा सरकार के स्तर पर मिल बैठकर बातचीत किया जाएगा. सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए टैक्स निर्धारित किया जाएगा. हालांकि टैक्स में बढ़ोतरी को उन्होंने इशारों ही इशारों में गलत करार दिया.
बाईट
सुरेश पासवान (पूर्व मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur