जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य में हो रहे लव जिहाद और आदिवासी छात्राओं के साथ हो रहे घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य में अराजकता का माहौल बताया.

राज्य की स्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा इस तरह की मानसिकता रखने वालों पर झारखंड सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर रही है. अगर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, तो कोई भी इस तरह की घटना करने से पहले हजार बार सोचेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में लव जिहाद, बलात्कार जैसी घटनाएं काफी बढ़ रही है. राज्य सरकार को चाहिए इस तरह की मानसिकता रखने वालों पर कड़ी से कड़ी धारा लगाकर कार्रवाई करें. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की घटनाएं अगर होती रही तो राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी, जिससे राज्य का विकास प्रभावित होगा. राज्य में लगातार हो रहे इस तरह की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने काफी चिंता जताई है.
