रांची: एक तरफ राज्य के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन ने शपथ ली, दूसरी तरफ जमीन घोटाला के आरोप में कुर्सी गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की अपील पर सुनवाई करते हुए एमपीएलए कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड पर सौंप दिया है.
विज्ञापन
बता दें कि बुधवार को जमीन घोटाला के आरोप में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को ईडी ने दस दिनों की रिमांड मांगी थी जिसे सुरक्षित रखा गया था. शुक्रवार को मामले पर सुनवाई हुई और पांच दिनों का रिमांड दिया गया. अब ईडी जमीन घोटाले से जुड़े मामलों पर हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी.
विज्ञापन