रांची/ K. D Rao झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मेरी निष्ठा पर उंगली उठाने वालों की जितनी उम्र नहीं होगी उससे ज्यादा मैं झारखंड और झारखंडियों के लिए संघर्ष किया. अपने जीवन का कीमती समय मैंने उस परिवार को दिया जिसने उम्र के इस पड़ाव पर मुझे अपमानित किया, जिसकी में कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था.
रांची के शाखा मैदान में आयोजित बीजेपी के मिलन समारोह में 50 हजार से भी ज्यादा की भीड़ जुटा कर पूर्व मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि उनकी अहमियत झारखंड की राजनीति में किसी से कम नहीं है. कार्यक्रम में जुटे भीड़ को देख भाजपा के बड़े नेताओं कहते सुना गया कि इसका अंदाजा नहीं था कि इतनी भारी भीड़ पहुंचेगी. पंडाल के अंदर जितने समर्थक थे पंडाल से बाहर उससे ज्यादा समर्थन चिलचिलाती धूप में खड़े होकर पूर्व मुख्यमंत्री के बीजेपी में शामिल होने का गवाह बने.
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड का सबसे बड़ा दुश्मन कांग्रेस को बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि अलग झारखंड राज्य बने, यहां के आदिवासियों- मूलवासियों का विकास हो. जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया इसकी कल्पना मैंने सपने में भी नहीं की थी. जिस पार्टी और संगठन के लिए मैंने अपने बच्चों का बचपन त्याग दिया उस पार्टी ने उम्र के इस पड़ाव में मेरे साथ धोखा किया, इसलिए मैंने निश्चय किया है कि अब झारखंड को और आगे ले जाना है. इसके लिए बीजेपी से बढ़िया साथी कोई और नहीं मिल सकता है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में खुशहाली के पथ पर अग्रसर है. मैं भी बीजेपी में शामिल होकर राज्य को आगे ले जाने के संकल्प के साथ इस पार्टी में शामिल हुआ हूं.
मंच पर झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, विधानसभा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, सीता सोरेन, सरायकेला- खरसावां भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बड़े सुपुत्र सिमल सोरेन, मंझले सुपुत्र बाबूलाल सोरेन, छोटे सुपुत्र बबलू सोरेन, सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, चंचल गोस्वामी, सनन्द कुमार आचार्य सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.