जमशेदपुर: मंगलवार की आधी रात को भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान परास्त आतंकी संगठनों के खिलाफ किए गए कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना की ओर कहा कि “पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था, जिससे भारत की क्षति हुई और ऐसे लोगों की जान की गई जो सैलानी के रूप में वहां घूमने गए थे.


श्री मुंडा ने कहा कि भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इस घटना ने पूरे देश के लोगों को विचलित किया है और इसी का जवाब देते हुए सेना ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई जात नहीं होती. ये सिर्फ आतंक फैलाते हैं और लोगों की जान- माल को क्षति पहुंचाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है.
बाईट
अर्जुन मुंडा (पूर्व मुख्यमंत्री)
