बोकारो: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि यह दुर्भाग्य जनक है कि जिस वक्फ़ बोर्ड का स्वागत होना चाहिए था इसका विरोध करते हुए लोग उन्माद फेलाने में में लग गए हैं.


उन्होंने इस तरह की वारदात को राजनीति करार दिया और कहा कि यह राज्य सरकार को सोचना चाहिए कि कानून व्यवस्था की ऐसी व्यवस्था हो कि लोगों की जान- माल सुरक्षित हो सके. झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि जब अपराध को राजनीतिक संरक्षण होता है तो ऐसे हालात पैदा होते हैं जो सरकार और प्रशासन के नियंत्रण में नहीं होते और अपराधकर्मी बेखौफ होकर अपनी कारिस्तानियों को अंजाम देते रहते हैं. उन्होंने झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर के संदर्भ में कहा कि अब यह इस सरकार के कंट्रोल में नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. अर्जुन मुंडा गिरिडीह जाने के क्रम में बोकारो के जैना मोड में रुके थे. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी स्वागत कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की विधि- व्यवस्था और हंगामे पर जहां चिंता जाहिर की वहीं झारखंड में कानून व्यवस्था भी है इसे सिरे से खारिज किया.
बाईट
अर्जुन मुंडा (पूर्व मुख्यमंत्री)
