रांची: बुधवार को रांची में भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसको लेकर रांची की जनता में उबाल है. जगह- जगह विरोध- प्रदर्शन जारी है.

इधर घटना को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अर्जुन मुंडा रिम्स पहुंचे और दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. शोकाकुल परिजनों को ढांढस बांधते हुए ईश्वर से इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा “यह घटना न सिर्फ झकझोरने वाली है, बल्कि यह साबित करती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल अब कानून- व्यवस्था से कहीं ऊपर हो चुका है. मुख्यमंत्री आवास के पास इस दु:स्साहसिक हत्या का होना बताता है कि अपराधियों को प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है.”
आगे श्री मुंडा ने कहा राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि आखिर किसके संरक्षण में ये अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं ? क्या राज्य सरकार की कानून- व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है ? आम जनता का असुरक्षित महसूस करना और अपराधियों का बेलगाम होना राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है. सरकार बताए आखिर कब थमेगा ये हत्या का सिलसिला. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे.
