ओड़िशा: कोराटपुर में आयोजित भारतीय आदिम जाति सेवक संघ की चौथी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और 77वीं वार्षिक आम बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैठक को संबोधित किया.

इस अवसर पर जनजातीय समाज के अधिकारों, भूमि हस्तांतरण, वनाधिकार अधिनियम (Forest Rights Act – FRA) और पेसा कानून (PESA Act) को लेकर गहन चर्चा हुई. वहीं आदिवासी समुदायों के अधिकारों को संरक्षित करना, उनके विकास और स्वशासन को सशक्त बनाना तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस नीतियों को तैयार करने लेकर भी सभी के साथ चर्चा हुई और यह संगठन इसको लेकर लगातार काम कर रहा है.
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एनसी. हेंब्रम, पद्मश्री तुलसी मुंडा, पूर्व विधायक रामाराव महली एवं 24 राज्यों से आए संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
