जमशेदपुर: वन विभाग के जमीन घोटाले की जांच के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय एकबार फिर से राज्य में सक्रिय है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड में कई जिलों में छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम राजधानी रांची के कांके स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट में छापेमारी कर रही है.


विज्ञापन
बताया जा रहा है कि यहां बिल्डर विवेक नरसरिया का आवास है. इसके अलावा ईडी की टीम जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर पहुंची है. ईडी के आधा दर्जन अधिकारी विक्की भालोटिया के घर पर कागजातों की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम बोकारो और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन