JHARKHAND DESK साल के शुरुआत से ही एक ओर जहां सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर ईडी ने अपना एक्शन तेज कर दिया है. बुधवार अहले सुबह से ही ईडी सीएम के आप्त सचिव अभिषेक प्रसाद पिंटू के रांची आवास रोशपा टावर स्थित आर्किटेक्ट ऑफिस में दबिश दी है. साथ ही पिस्का मोड़ स्थित एक व्यवसायी विनोद कुमार के अलावा रांची के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
खबरों के मुताबिक ईडी की टीम बिरसा मुंडा कारा में भी छापेमारी कर रही है. रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने बुधवार की सुबह छापा मारा है. फिलहाल ईडी की टीम बिरसा मुंडा कारा में है. ईडी यह छापेमारी अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के आवास और साहिबगंज डीसी के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी कर रही है.
इन ठिकानों पर चल रही छापामारी
इन ठिकानों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज वह हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं.