रांची: सोमवार की शाम ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल को बुधवार को ईडी अपने साथ लेकर प्रोजेक्ट भवन पहुंची. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के चेंबर को सील कर कमरे व कागजात को खंगाले. यहां से ईडी ने कैश भी बरामद किया है जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है. बंद कमरे में पूछताछ हो रही है. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए.
इसके साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के सरकारी पीएस संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और फाइल कार्मिक विभाग ने बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सहमति मिलते ही उन्हें सस्पेंड करने संबंधित लेटर जारी कर दिया जाएगा. बता दे कि संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. सोमवार को ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद किए थे. जहांगीर आलम मूल रूप से चतरा के रहने वाले हैं और रांची के शाहाबाद स्थित एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को दोनों को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
ईडी के छः दिनों के रिमांड की मियाद बुधवार से शुरू हुई. बुधवार को ही ईडी ने प्रोजेक्ट भवन में दबिश दी. ईडी यह पता लगा रही है कि आखिर इतना पैसा आया कहां से और इस पैसा का कनेक्शन किससे- किससे है.