रांची : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. बताया जाता है कि ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी. वहीं ईडी की टीम सासंद धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर पहुंची है. साथ ही इस मामले में ईडी ने सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिये समन भेजा है.
ईडी ने धीरज साहू को दस फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता व सासंद धीरज साहू के झारखंड स्थित पर रेड की थी. आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया. 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था.