धनबाद : धनबाद साईबर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने वेश्यावृति के लिए लोगों को ऑनलाइन माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों का मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में नेटवर्क फैला था.

गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर यादव, चंदन यादव और विवेक साहू तीनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. सभी मूलतः हजारीबाग के निवासी हैं. इनके पास से 9 मोबाईल,14 सिमकार्ड, 13 एटीएम कार्ड समेत 50 हजार नकद बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी शुक्रवार को साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गठित छापामारी टीम ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत रंजीत महतो के मकान में छापामारी कर तीनों अपराधियों को प्रतिबिंब प्लॉटेड मोबाईल नंबर लगे सिम के साथ दबोचा गया. तीनों किराये के मकान में रह रहे थे. पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा स्कोका डॉट इन एवं अन्य एडल्ट प्लेटफार्म पर मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में वेश्या उपलब्ध कराने के नाम पर एड पोस्ट कर सम्पर्क में आनेवाले ग्राहकों से ठगी व भयादोहन किया जाता था. ये वेश्यावृति का गिरोह भी चलाते थे.
