धनबाद: जिले में चेन स्नैचर्स गिरोह एकबार फिर सक्रिय हो गया है.।शुक्रवार को धनबाद थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा प्रोफेसर क्लोनी में बाइक सवार अपराधी महिला के गले से दिनदहाड़े सोने का चेन झपट्टा मारकर ले उड़ा. पीड़ित महिला ने कुछ दूर तक शोर मचाते हुए बाईक सवार का पीछा किया मगर अपराधी देखते ही देखे आंखों से ओझल हो गया.

विज्ञापन
घटना गली के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि एक बाइक में दो अपराधी गली ने खड़ा है. महिला जैसे ही सामने आई, बाईक सवार उनके गले से चेन छीन तेजी से भाग निकला. भुक्तभोगी महिला का नाम सरिता देवी है. पति रेल कर्मी है. लूटे गए चेन की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है. धनबाद थाना में महिला ने घटना की लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
देखें cctv

विज्ञापन