धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम आग लग गई. हादसे में झुलसने से अब तक 14लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
हादसे के बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूँ. हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री एक और ट्वीट किया और लिखा कि परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.
आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. घायलों का पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में इलाज चल रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग बुझाने में सफलता पाई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे. परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे. इसी दौरान निचले फ्लोर में रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया. कुछ ही देर में कालीन ने आग पकड़ ली. आग भड़कती गई और ऊपरी मंजिल को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने से अपार्टमेंट में भगदड़ मच गई. लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन आग काल बनकर उन पर टूट पड़ी. इस हादसे में तीन बच्चे और दस महिलाओं की जान चली गई. आशीर्वाद अपार्टमेंट आवासीय के साथ- साथ व्यावसायिक केंद्र भी है. इसमें करीब 70 से 80 फ्लैट हैं.
इस घटना में हजारीबाग की रहने वाली 52 साल की सुशीला देवी, चार वर्षीय तन्नू कुमारी व एक अन्य की मौत हो गई. तन्नू के चाचा अशोक ने बताया कि वे परिवार के साथ शादी अटेंड करने आए थे लेकिन इस हादसे ने पूरा परिवार ही उजाड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक पाटिलपुत्र नर्सिंग होम में 18 घायलों को भर्ती कराया गया था. 13 शव एसएनएमसीएच में भेजे गए हैं. बता दें कि कुछ ही दूर पर स्थित हाजरा अस्पताल में तीन दिन पूर्व आग लगने से डाक्टर दंपती समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हुई थी.
देखें video