DESK झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही नए डीजीपी को लेकर चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि अब तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है.
विज्ञापन
वैसे सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी पर 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अजय भटनागर को झारखंड का नया डीजीपी घोषित कर दिया गया है, जबकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. डीजीपी के लिस्ट में आईपीएस अजय भटनागर के अलावा अजय सिंह, अनिल पालटा, आरके मल्लिक, एसएन प्रधान, एमएस भाटिया, मुरारीलाल मीणा के नाम शामिल थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को डीजीपी के नाम की घोषणा हो सकती है, जो चौंकाने वाला हो सकता है. आईपीएस अनुराग गुप्ता भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं, जो चौंकाने वाला है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन