देवघर: जिले के सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखोरिया गांव में रविवार को डोभा में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा जांच के उपरांत बच्चे को घोषित कर दिया गया.

घटना के संबंध में मृतक नैतिक पांडे के पिता सपन पांडेय ने बताया कि नैतिक शौच के लिए घर के पीछे गया था. जहां पाटीदार द्वारा बनाए गए डोभा में डूब गया. साथ में गए बच्चों द्वारा हो- हल्ला करने पर नैतिक को पानी से निकाल कर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत्य घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस को दी गई. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं बच्चे के चाचा ने बताया कि पाटीदार के द्वारा घर के नजदीक 15 फीट का डोभा बना दिया गया है. जिसको सुरक्षा के नजरिए से कहीं भी घेरा बंदी नहीं किया है. इस तरह की घटना दोबारा भी हो सकती है. इसलिए इस डोभा को बंद कर दिया जाए. ताकि आगे भविष्य में इस तरह की घटना ना हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
