देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गिद्दा पाथर गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक की पहचान अंजन कुमार मंडल (24) वर्ष के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने अपने विपक्षियों पर युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.


समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. युवक के भाई विकास कुमार मंडल ने बताया कि उनकी जमीन पड़ोसी हड़पना चाहते है. जिसको लेकर पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. उसी जमीन के विवाद को लेकर अंजन की पहले हत्या की गई. उसके बाद लाश को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. घटना की जानकारी पाकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. पुलिस को सुबह में ही फोन किया गया लेकिन 2 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि पूर्व में भी जमीन विवाद के केस को लेकर पुलिस का रवैया अच्छा नहीं था और काफी मशक्कत के बाद थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.
