झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहज़ादा अनवर का आगमन रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में हुआ. जहां
कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया
. नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय तक जगह-जगह विशेष स्वागत की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सत्ताधारी दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य में लगे कोरोना महामारी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कांग्रेसीकार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में इतने मशगूल दिखे, कि उन्हें यह तक याद नहीं रहा कि चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकारी नियमों का पालन करना है.
स्वागत कार्यक्रम में कहीं भी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को अपने कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नहीं देखा गया, कि चेहरे पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जब इनसे इस संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने जनता का उत्साह बताते हुए कोरना काल में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाने लगे, साथ ही केंद्र सरकार पर दोषारोपण करते हुए प्रधानमंत्री के ताली और थाली पर सवाल खड़ा किया. वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा ने भी सरकार में शामिल दल कांग्रेस द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है. राज्य में अन्य दलों द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर प्रशासन केस फाइल करती है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रांची में है, और कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में कोरोना के प्रकोप से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए इस तरह के आयोजन करना कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.
Exploring world