कोलकाता: हावड़ा जिला अदालत ने भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है. उन्हें पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. फिर अदालत में पेश किया गया था.
उधर, झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार करने की जांच सीआई को सौंपी गई. झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में इन विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार की रात भारी मात्रा में नकदी बरामद किया था. इसकी गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगाई गई थी. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नकदी मिली है. ये तीनों झारखंड के विधायक हैं.
प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी, तब उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार मिले. इसके बाद जब कार की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में कैश मिला. बतातें चलें कि इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं.
राजेश कच्छप रांची के खिजरी और नमन विक्सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक हैं.