DESK शनिवार रात ग्रामीण हावड़ा के पांचला में बेहिसाब नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे.
आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायक (इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप) समेत 5 आरोपी हावड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए हैं. इन्हें कुछ ही देर में अदालत में पेश किया जायेगा.
इधर रांची के अरगोड़ा थाने में बेरमो के कांग्रेसी विधायक सह इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने ही दल के तीन कांग्रेसी विधायकों इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने और झामुमो- कांग्रेस राजद गठबंधन वाली सरकार गिराने में सहयोग करने के लिए पैसे और सत्ता का प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और 120 बी आईपीसी की धारा 7 (सी) के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है. दर्ज कराए गए एफआईआर में श्री सिंह ने लिखा है कि प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई झामुमो और कांग्रेस की वर्तमान सरकार को गिराने के लिए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, एवं बिक्सल कोंगाड़ी मुझे कोलकाता बुला रहे हैं और मुझे पैसे की पेशकश कर रहे हैं और वे प्रति विधायक 10 करोड़ का वादा कर रहे हैं. इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते हैं कि मैं कोलकाता आऊं और फिर मुझे गुवाहाटी ले जाऊं जहां उनके अनुसार वे मुझे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मिलवाएंगे जो मुझे पैसे के अलावा एक निश्चित मंत्री पद का आश्वासन देंगे. इरफान अंसारी ने मुझे बताया है कि उन्हें पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय का वादा किया जा चुका है. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वह कल दोपहर कोलकाता पहुंचेंगे.