DESK लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने झारखंड में तीन प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. झारखंड में कांग्रेस ने गोड्डा, चतरा और धनबाद सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.

कांग्रेस की ओर से गोड्डा सीट से महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं चतरा सीट से केएम त्रिपाठी को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा धनबाद सीट पर कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
गोड्डा सीट पर दीपिका पांडे सिंह का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे से होगा. वहीं चतरा में कृष्णानंद त्रिपाठी के सामने भाजपा के कालीचरण सिंह की चुनौती है. धनबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस की अनुपमा सिंह को भाजपा के ढुल्लू महतो से मुकाबला करना होगा.
*झारखंड में छह सीटों पर कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान*
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों का गठबंधन है. गठबंधन के तहत राज्य की 14 लोकसभा सीटों के बंटवारे का अभी तक अंतिम एलान नहीं किया गया है, लेकिन झारखंड में कांग्रेस ने 7, झामुमो ने 5 और एक- एक सीट पर राजद और भाकपा माले चुनाव लडे़ंगी. झामुमो ने दुमका, राजमहल, गिरिडीह और सिंहभूम सीट पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग के बाद अब गोड्डा, चतरा और धनबाद से भी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस तरह अब तक कांग्रेस झारखंड में छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
