ब्रेकिंग: कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड के 4 जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया है. इसमें रामगढ़ और कोडरमा जिलाध्यक्ष दलित समुदाय के खाते में गया है, जबकि गढ़वा और साहिबगंज जिलाध्यक्ष दलित समुदाय से बनाए गए हैं.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसपर मुहर लगाते हुए चिट्ठी जारी कर दी है.
बता दें कि बीते रविवार को 25 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा हुई थी जिसमें एक भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को जगह नहीं मिली थी, ना ही दलित समुदाय के नेताओं को जगह दिया था. जिसके बाद से पार्टी के अंदरखाने से विद्रोह के स्वर मुखर होने लगे थे. इस बीच सोमवार को पार्टी आलाकमान ने नया फरमान जारी कर दिया है. जिससे दोनों समुदायों की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया गया है.
नए आदेश के तहत कोडरमा के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान बनाए गए हैं. वहीं मुन्ना पासवान को रामगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है. इसी कड़ी में अबीबुल्लाह हक अंसारी को गढ़वा और बरकतुल्लाह खान को साहिबगंज की कमान सौंपी गई है.