रांची: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने चतरा जिले के जोरी और बेरियो थाना के सीमा क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुठभेड़ में शहीद दोनों जवानों के परिवार के साथ सरकार खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
आगे उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सुरक्षा बलों के मनोबल को गिरने नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने और इस मुठभेड़ में घायल जवान के समुचित और बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
विदित हो कि बुधवार की शाम चतरा जिले में अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई. पुलिस और नक्सलियों के इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि आकाश सिंह नामक जवान को भी सीने में गोली लगी है. घायल जवान को अभियान में शामिल सुरक्षाबलों ने उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे मेडिका रेफर कर दिया, जिसके बाद शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने घायल जवान को पुलिस लाइन पहुंचाया. पुलिस लाइन से घायल आकाश सिंह को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. वहां उसे मेडिका में भर्ती कराया गया है. अभियान में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर स्थित बैरियोतरी जंगल में मुठभेड़ हुई है. सभी जवान वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ गमहारतरी गांव से लौट रहे थे. एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण और नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों पर लौटने के दौरान घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. प्रथम दृष्टया टीएसपीसी दस्ते पर मुठभेड़ को अंजाम देने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ हुई है. हमारे जवानों ने जांबाजी से नक्सलियों का सामना किया है. एसडीपीओ ने बताया कि वशिष्टनगर जोरी और सदर थाना की संयुक्त टीम वन विभाग के साथ अभियान में गई थी. नक्सलियों ने जोरी और सदर थाना के दो गाड़ियों पर एक साथ हमला बोला था, जिसमे वशिष्टनगर जोरी थाना के एक और सदर के एक जवान शहीद हुए हैं. शहीद सिकंदर सिंह गया, वजीरगंज निवासी सदर थाना और सुकन राम पलामू निवासी वशिष्टनगर थाना में तैनात थे, जबकि यूपी के भभुआ निवासी आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी है. आकाश सदर थाना के जवान हैं. शहीद जवान सुकन राम पीटीसी हजारीबाग में एएसआई प्रोमोशन ट्रेनिंग कर रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत एकदिनी झारखंड बंद की घोषणा के बाद वह प्रतिनियुक्ति पर चतरा आया था. इधर नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस महकमे के अधिकारियों से मिलने डीसी अबू इमरान सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सकों को ईलाज में हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है.