पाकुड़ : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 66 करोड़ 76 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 87 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. साथ ही 126 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण 10 हजार लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी और कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर स्थल निरीक्षण और समीक्षा के बाद डीसी मृत्युंजय बरनवाल ने गुरुवार को सूचना भवन में प्रेस मीट कर जानकारी दी.
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को ही 4 बजे हेलीकॉप्टर से साहिबगंज से पाकुड़ पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 25 नवंबर को बाजार समिति प्रांगण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में भाग लेंगे.
डीसी ने बताया कि इस बार पंचायत स्तर पर 24 से 29 नवंबर तक आयोजित शिविर में लोगों से आवेदन लिए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लेकर लाभ ले इसका भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. खासकर इस बार राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई अबुवा आवास योजना अगले 3 वर्ष में 8 लाख लोगों को देने की योजना है।तीन रूम का आवास 2 लाख की लागत की होगी.
इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों में खासकर आवास विहीन, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, बंधवा मजदूर और आदिम जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार की दूसरी बड़ी योजना गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को 4% के ब्याज पर 15 लाख का लोन देने का प्रावधान किया गया है. डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 25 को ही अपराह्न साढे तीन बजे रांची लौट जाएंगे.
इधर, सीएम के पाकुड़ आगमन पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. इसे लेकर पुलिस कप्तान हर्दीप पी जनार्दनन ने उन जगहों का निरीक्षण किया जिन जगहों पर मुख्यमंत्री जाएंगे. पुलिस कप्तान ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया.
एसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. पूरे पाकुड़ शहर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी।सीएम के कार्यक्रम में 800 जवान डिपुट किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कड़ी सुरक्षा के साथ हाई लेवल के जवान भी डिपुट किए जाएंगे.