चांडिल/ Jagannath Chatterjee : ईंचागढ़ विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से रांची स्थित आवास में मुलाकात किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पुल पुलिया व 40 सड़क निर्माण को लेकर मांग पत्र सौपा. विधायक ने चांडिल डैम के विस्थापितो का मुआवजा राशि भुगतान का भी मांग किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो उपस्थित थे.
सविता महतो ने चांडिल प्रखंड के बंसा (बेगनाडीह) और नरगाडीह( चालकबेड़ा )के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण, नीमडीह प्रखंड के सीमा और लावा के बीच लावा में पुल निर्माण, ईचागढ़ प्रखंड के गाड़ाडीह और चौका आदारडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण, सितु पंचायत के गाड़ाडीह एवं रोहड़ाडीह के बीच डोमड़ा नदी पर पुल निर्माण, तुता पंचायत के शहीद स्कूल चोगा और कुईडीह के बीच सीता नाला पर पुल निर्माण, घाटिया और आमड़ा के बीच करकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग की.
इसके अलावा सोड़ो ग्राम हाड़ात एवं रुगड़ी के बीच सीता नाला पर पुल निर्माण, कुकड़ू प्रखंड के लेटमदा में बड़ा लापांग और सम्पतडीह के बीच सोभा नदी पर पुल निर्माण, सोपादा एवं तिरुलडीह के बीच सोभा नदी पर पुल निर्माण, फोदलोगोड़ा काली मंदिर से रामगढ़ पथ में सतनाला नाला पर पुल निर्माण, एन एच 33 और जयदा मंदिर के बीच पुल निर्माण, मुसरीबेड़ा और चौलीवासा के बीच रांका नाला पर पुल निर्माण व चांडिल प्रखंड के रुदीया पंचायत दालग्राम में निमाई मांझी के घर से दिनबंधु महतो के घर तक 8 सौ फिट पीसीसी सड़क की मांग की.
वहीं हिरमिली बंधडीह दालग्राम पुल से एन एच 33 तक 3 किमी पक्की सड़क,हिरमिली में विनोद मांझी के घर से महेश्वर महतो के घर तक 2 किमी, दालग्राम में मोहन दास के घर से विष्णु महतो के घर तक 1 किमी,दालग्राम में गोरा मांझी के घर से पन्ना लाल तंतुवाई के घर तक 1 किमी, दालग्राम में एन एच 32 रेलवे अंडरपास से बुलान तक 1 किमी पक्की सड़क निर्माण का मांग किया है.