चांडिल: झारखंड आंदोलनकारी कपूर बागी उर्फ कपूर टुडू के निधन की सूचना पर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चांडिल प्रखंड के दलमा तराई क्षेत्र स्थित चाकुलिया गांव पहुंचे. यहां कपूर बागी के शव यात्रा सह अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. मालूम हो कि दिवंगत कपूर टुडू दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सगे भांजे और सीएम हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई थे.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कपूर बागी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके आत्मा की के लिए प्रार्थना की. कपूर बागी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल हुए. बता दें कि दिवंगत कपूर बागी विस्थापित मुक्ति वाहिनी संगठन के संयोजक थे, जो हमेशा विस्थापितों व आदिवासियों के हक अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका में रहते थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सगे भांजे और सीएम हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई होते हुए भी दिवंगत कपूर बागी ने उस परिवार से दूर रहकर सादगी भरा जीवन बिताया और हमेशा सरकार के गलत नीति- नियमों के खिलाफ संघर्ष करते रहे. बता दें कि वर्ष 2022 में कपूर बागी के छोटे भाई किशोर टुडू का निधन हो गया था और सबसे छोटे भाई अनूप टुडू का निधन भी आठ महीने पहले ही हुआ था. तीनों भाइयों का निधन किडनी फेल्योर होने से ही हुआ.
