रांची: सरहुल के मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को सिरमटोली में आयोजित पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. इस मौके पर सोरेन दंपत्ति पारंपरिक परिधान में सरना स्थल पर पहुंचे और पारंपरिक विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को सरहुल की शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी. आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है.

विज्ञापन