JHARKHAND DESK शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर धनबाद पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात झारखंड वासियों को देखकर अगले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया.

इस दौरान पीएम मोदी ने जहां भरी भीड़ में शामिल जनता को अपने चीर- परिचित अंदाज में रिझाने का काम किया, वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी सादगी से झारखंड के लोगों का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मंच से जहां पानी पी- पीकर कांग्रेस और झामुमो पर तंज कसे, वही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री से झारखंड के विकास की अपील की. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उनके झारखंड दौरे को यादगार बताया. उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आपका स्वागत है. आप यहां से झारखंड के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर जाएं और झारखंड के गरीब जनता को उनका हक और अधिकार देने का काम करें. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता आपकी तरफ देख रही है. आपसे झारखंड की जनता को काफी उम्मीदें हैं.
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने यहां रोड शो भी किया और जनता को संबोधित भी किया. जिसमें मोदी की गारंटी पर पूरा जोर दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वाली गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना बोला, मगर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक शब्द भी एनडीए या बीजेपी के खिलाफ नहीं बोला जो लोगों के दिलों में घर कर गया है. सभा के बाद लोग मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाषणों की जमकर सराहना करते देखे गए.
