आदित्यपुर: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर रविवार को सामाजिक संस्था झारखंड चेतना मंच ने आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव साईं मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुरेशधारी ने की, जबकि संचालन समरेंद्र नाथ तिवारी ने किया. अपने संबोधन में सुरेशधारी ने बताया कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी आज भी प्रसंगिक हैं. उनकी विचारधारा किसी खास कौम के लिए नहीं बल्कि वे समतामूलक समाज के हिमायती थे, जिसे आज तोड़मरोड़कर पेश किया जा रहा हुई. उनके द्वारा निर्मित संविधान में सभी वर्गों को समान अधिकार दिए गए है. आजादी से पूर्व इस देश में सामाजिक असमानता थी, मगर बाबासाहेब के आंदोलन और उनके द्वारा लिखित संविधान ने उस असमानता को खत्म करने का काम किया है. इस मौके पर मंच की ओर से स्लम बस्ती के बच्चों की ओर से पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से श्रीनिवास यादव, राहुल यादव, अंबुज पांडे शिवशंकर यादव, धर्मनाथ शर्मा, सिद्धेश्वर उपाध्याय, शिक्षाविद गोपाल चंद्र झा, डॉ मदीना, मिथलेश झा, रामशंकर पांडेय, महेंद्र यादव, कुणाल राय, डोनाल मंडल, जोगिंदर प्रसाद, सोनू यादव आदि मौजूद रहे. सभी ने बारी- बारी से बाबासाहेब के चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रण लिया.