चतरा: जिले के सदर थाना अंतर्गत गेरी गांव के कसमरवा पुल के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक से चतरा की ओर आ रहे दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो बाइक सवार को अपने चपेट में लिया. जिससे पुल की रेलिंग तोड़ स्कार्पियो और बाइक दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में मतलु भुइयां नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, पप्पू भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्कोर्पियो चालक सरोज भारती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
