बोकारो: जिले के चास अनुमंडल के चंदनकियारी- चास मार्ग से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से 17.70 लाख रुपए के प्रतिबंधित डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.


गिरफ्त में आए तस्कर का नाम गुलाम मुस्तफा बताया जा रहा है. गुरुवार को चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद चास- चंदनकियारी मार्ग पर बीती रात औचक वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक सब्जी ढोने वाले पिकअप वैन को रोककर उसकी जांच की गई. उसमें सब्जियों के कैरेट के नीचे छिपाकर रखे 10 प्लास्टिक की बोरियों से करीब 118 केजी डोडा बरामद किया गया. उसके चालक गुलाम मुस्तफा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह डोडा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से लाया जा रहा था जिसे धनबाद के तोपचांची ले जाना था. उन्होंने बताया कि पुलिस इसके सरगना की तलाश में जुटी है.
