बोकारो: रविवार की सुबह सेक्टर 4 के लक्ष्मी मार्केट में फल विक्रेता विवेक को गोली मारकर फरार हुए अपराधी बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी निकले, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.


दरअसल घटना के बाद बोकारो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले वाहनों के नंबर के आधार पर सभी सीमावर्ती इलाकों को अलर्ट कर दिया था. जिसके बाद कोडरमा के तिलैया पुलिस ने गुमो में अर्टिगा कार संख्या BR 01HH- 0450 एवं BR 01HR- 7420 को रोका पूछताछ करने पर पटना के गर्दनीबाग के पुलिस निकले. बताया कि किडनैपिन मामले में बोकारो में बिना सूचना के छापेमारी करने पहुंचे थे. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि फल विक्रेता को गोली लग जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर भाग रहे थे. इधर अपराधियों की गिरफ़्तारी की सूचना पर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह तिलैया थाना पहुंचे पूछताछ की मगर मिडिया से कुछ नहीं बोले. वहीं बोकारो सिटी डीएसपी अलोक रंजन दल- बल के साथ तिलैया थाना पहुंचकर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल कोई भी इस सम्बन्ध मे बोलने से बच रहे हैं.
